रश्मिका मंदाना संघ इस दिन से शूटिंग शुरू करेंगे सलमान खान बॉक्स ऑफिस मचेगा कोरम बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान ने अपनी नई फिल्म सिकंदर के लिए कमर कस ली है इस फिल्म की घोषणा खुद सलमान खान ने ईद 2024 के खास मौके पर की थी फिल्म का निर्देशन साउथ इंडस्ट्री के जानेमाने निर्देशक एआर मुर्ग दस करने वाले हैं फिल्म का निर्माण साजिद नाडियाडवाला के बैनर तले किया जाएगा।
फिल्म में सलमान खान के साथ पहली बार साउथ अदाकारा रश्मिका मंदाना अहम भूमिका में नजर आएंगी अब फिल्म को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है ताजा रिपोर्ट्स की माने तो मेकर सलमान खान स्टारर की शूटिंग जून से ही शुरू करने वाले हैं सलमान खान स्टारर सिकंदर की शूटिंग ए आर मुर्ग दस 18 जून से शुरू करने जा रहे हैं मेकर्स ने मुंबई में ही फिल्म के धासू एक्शन सींस शूट करेंगे बताया जा रहा है।
निर्माताओं ने 33000 फीट की उचाई पर फिल्म के एक्शन सींस को शूट करने का फैसला किया है इस अपडेट ने फैंस का उत्साह बढ़ा दिया है सलमान खान के लुक को लेकर अभी कोई डिटेल सामने नहीं आई है वक फ्रान की बात करें तो सलमान खान को आखिरी बार फिल्म टाइगर 3 में देखा गया था जिसका निर्देशन मनीषा शर्मा ने किया था।
फिल्म में इमरान हाजमी विलन की भूमिका में नजर आए थे काफी लंबे समय के बाद सलमान खान और कैटरीना कैफ की जोड़ी को देख फैंस मंत्र मुक्त हो गए थे सिकंदर के अलावा सलमान खान के पास इस समय करण जोहर के बैनर तले बनने जा रही फिल्म द बुल भी है वहीं दूसरी ओर रश्मिका मंदाना इस समय अल अर्जुन की फिल्म पुष्पा टू को लेकर भी चर्चा में है यह फिल्म इसी साल 15 अगस्त के दिन सिनेमा घड़ों में दस्तक देगी।