मलाइका अरोराने अर्जुन कपूर से बेइज्जती का लिया बदला, ऐसे बयान से म खल!बली…

मलायका अरोड़ा और अर्जुन कपूर के रिश्ते पर फिर से हो रही है काफी ज्यादा चर्चा दोनों की शादी तक पहुंची थी बात लेकिन एक बार फिर से इन दोनों के बीच रिश्ते में दीवार की हो रही है चर्चा दोनों के बीच रिश्ते में दरार है भी या नहीं यह तो वक्त बताएगा हमारी इस रिपोर्ट में हम आप सबको बताना चाहेंगे मलाइका अरोड़ा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर ही सर्विस हुआ है।

जिसमें उन्होंने अपने से बेहद कम उम्र के अर्जुन कपूर को डेट करने को लेकर काफी बड़ा बयान दिया जी हां अर्जुन कपूर के साथ मलायका के जो रिश्ते थे इस पर मलायका ने टोटिंग वे में कहा जब लोगों ने उन्हें ट्रॉल किया कि वोह कोई स्कूल तो नहीं जा रहे थे जी हां यानी कि अर्जुन ने अपनी सोच विचार से उनके साथ रिश्ते जोड़े थे उन्होंने कहा मैं ही ओल्ड नहीं हूं।

डेटिंग अ यंगर मैन को लेकर लोग मुझे ट्रॉल करते हैं यानी कि गर्ड्स गर्ड्स की बात होती है मतलब यहां पर सोचने वाली बात है कि लोग क्यों आखिर इस तरह की बात करते हैं या मैं उनकी जिंदगी बर्बाद कर रही हूं मलायका ने कहा इट इज नॉट लाइक ही वाज गोइंग टू स्कूल और उसको पढ़ाई में मन नहीं लग रहा था।

और मैंने बोला आज मेरे साथ आई मीन एवरीथिंग वी आर ऑन अ डेट इट्स नॉट लाइक ही इज बंकिंग हिज क्लासेस आई मीन आई डिड नॉट कैच हिम ऑन स्ट्रीट जहां वो पोक मैन पकड़ रहा था गाइज ही इज अ गॉड डम ग्रो अप मैन ये कहकर उन्होंने अपना गुस्सा जाहिर किया था।

Leave a Comment